नरेश चन्द्रा बने सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के वाइस प्रेसिडेंट

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नरेश चन्द्रा बने सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के वाइस प्रेसिडेंट

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में लंबे समय से सेवा दे रहे वरिष्ठ अधिकारी नरेश चन्द्रा को वाइस प्रेसिडेंट पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधमसिंह नगर : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण

सेंचुरी पेपर मिल में 32 वर्षों की सेवा अवधि में नरेश चन्द्रा ने ईमानदारी, अनुशासन और उच्च प्रबंधन क्षमता का परिचय देते हुए अनेक सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और देवगुरु बृहस्पति के आशीर्वाद को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी नहर के निर्माण कार्य के दौरान लालकुआं में चार विशालकाय पोल धराशाई होने से विद्युत आपूर्ति ठप, बाल-बाल बचे मजदूर

नरेश चन्द्रा सामाजिक वानिकी, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्व जैसे अहम विभागों का संचालन कर चुके हैं। उनकी विनम्रता, मधुर व्यवहार और जनकल्याण के प्रति समर्पण ने उन्हें क्षेत्र का लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी स्थित आईसीएआई शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स किया आयोजित

सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय गुप्ता ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह पदोन्नति संस्थान के लिए गर्व की बात है, साथ ही युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक भी है।