नैनीताल के प्रसिद्ध पैडल रिक्शे बने इतिहास, इंदिरा गांधी, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटी कर चुके हैं इनकी सवारी
नैनीताल के प्रसिद्ध पैडल रिक्शे बने इतिहास, इंदिरा गांधी, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटी कर चुके हैं इनकी सवारी
नैनीताल। नैनीताल के मालरोड में शान की सवारी अब इतिहास बनने जा रहे है। इससे पहले हाथ से खिंचने वाले बन चुके हैं। और अब हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद पैडल रिक्शे भी अतीत के पन्नों में सिमटने जा रहे हैं तो वही पालिका इनको संजोने की तैयारी में जुटी है।नैनीताल की मालरोड में दशकों से मॉलरोड में सवारियों को एक छोर से दूसरे छोर पहुचाने वाले पैडल रिक्शा अब अतीत बनने जा रहे हैं। आम शहरी सहित पर्यटकों की शान की सवारी उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इसबार पर्यटन सीजन में नहीं दिखेंगे। इनकी जगह अब ई रिक्शों से पर्यटकों को मालरोड़ एक छोर से दूसरी छोर पहुचाया जाएगा। जबकि पैडल रिक्शे अब सेल्फी के लिए टूरिस्टों को लुभाएंगे। हांलाकि ये रिक्शे खास इसलिए भी हैं कि कभी इंदिरा गांधी, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और कादर खान समेत कई सेलिब्रिटी तक इनकी सवारी कर नैनीताल के खुशनुमा मौसम का लुफ्त उठा चुके हैं। हांलाकि अब पालिका हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन रिक्शों को सड़कों से तो हटाने जा रही है लेकिन इसे यादगार के रूप में संजो कर रखना चाह रही है।
बता दें नैनीताल में इन पैडल रिक्शा का इतिहास रहा है। 1858 में नैनीताल में आवाजाही के लिए हाथ रिक्शा था जिनको हटाकर 1921 में पैडल रिक्शा का प्रचलन बड़ा जिसका अधिकार सिर्फ पालिका के पास होता था 12 आने किराये से लेकर 20 रुपये तक सफर पहुंचा तो अब इनकी जगह ई-रिक्शा लेने जा रहे हैं। हांलाकि यादों में रहे इन रिक्शों को पर्यटकों के लिये भी रखने की मांग हो रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें