सड़क हादसे में शिक्षक की मौत और गौला नदी व नंधौर नदी तटबंद मामले में जिलाधिकारी नैनीताल ने दिए जांच के निर्देश
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत और गौला नदी व नंधौर नदी तटबंद मामले में जिलाधिकारी नैनीताल ने दिए जांच के निर्देश
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सड़क, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न प्रकार की लगभग 107 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
जिलाधिकारी वंदना ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
वहीं विगत दिनों सड़क हादसे में शिक्षक की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये। उन्होंने कहा जांच के उपरान्त दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही गौला नदी और नंधौर नदी पर बरसात में तटबंध बह जाने के मामलों में जिलाधिकारी वंदना ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा को जांच के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें