नैनीताल पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल फोन, 328 लोगों के चेहरे पर वापस ला दी मुस्कान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल फोन, 328 लोगों के चेहरे पर वापस ला दी मुस्कान

हल्द्वानी। नैनीताल पर्यटन जनपद है और पर्यटकों की सुरक्षा का जिम्मा उत्तराखंड पुलिस का है। लेकिन फिर भी कभी कभार कहीं मोबाइल चोरी हो जाते हैं या खो जाते हैं उनको भी स्थानीय पुलिस ढूंढ खोज कर वास्तविक लोगों को उपलब्ध कराती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देश में नैनीताल पुलिस ने 43 लाख के खोए हुए मोबाइल बरामद कर 328 लोगों के चेहरे पर वापस मुस्कान ला दी अब तक जनपद पुलिस वर्ष 2016 से अब तक 6.21 करोड़ की कीमत के मोबाइल बरामद कर चुकी है।
पुलिस में आई शिकायत के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को प्रभारी, एस0ओ0जी0 श्री राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त 328 मिसाइलों की आईएमईआई का प्रचलन में आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये। विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 43,31,000 रुपया है।
नोट वर्ष 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 62,192,000 Rs. (6.21 Crore) है ।
वर्ष 2022 में कुल 1500 मोबाइल फोन मूल्य 2.5 करोड़ रुपये।
रिकवर मोबाइल फोन का विवरण
1.सैमसंग- 25
2. रियलमी-39
3. रैडमी-36
4. नोकिया-02
5. ओप्पो-62
6. वीवो-49
7. टैक्नो-11
8. इनफीनिक्स-03
9. नारजो-12
10. वन प्लस-03
11. पोको-08
12. आईक्यू-01
13. मोटोरोला-01
14. माइक्रोमैक्स-01
15. आईटेल-01
16. जियो-01
17. अन्य-73
कुल योग-328 कीमत 43,3,000 रुपये।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मोबाइल रिकवरी टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।