नैनीताल पुलिस का जुआरियों पर कड़ा प्रहार, हजारों की नगदी सहित 9 गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस का जुआरियों पर कड़ा प्रहार, हजारों की नगदी सहित 9 गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर में जुआ रैकेट्स के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी 9 जुआरियों को हल्द्वानी की तंदूरी चाय नामक दुकान से लूडो के दाने के माध्यम से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। एसओजी और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने कालाढूंगी रोड स्थित चाय पर चर्चा तंदूरी चाय नामक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान 9 जुआरियों को लूडो के दाने के माध्यम से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज बिष्ट, योगेश गोस्वामी, रितेश कुमार, चेतन अरोरा, योगेश सिंह, प्रियांशु, अजय फर्त्याल, अभिषेक आर्या और रवि गुप्ता शामिल हैं। पुलिस ने नगदी 22,250 रुपये और लूडो के दाने बरामद किए हैं। दुकान के मालिक शुभम शर्मा के खिलाफ भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ तथा कोतवाल हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में की गई।