नैनीताल पुलिस ने खनस्यू क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा, साइबर, मतदान, यातायात के विषयों में किया जागरूक, निकाली मतदान जागरूकता रैली

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने खनस्यू क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा, साइबर, मतदान, यातायात के विषयों में किया जागरूक, निकाली मतदान जागरूकता रैली

खनस्यू। श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों के क्रम में आज श्री रोहताश सागर थानाध्यक्ष खनस्यू द्वारा खनस्यू क्षेत्र में स्थित अलग–अलग स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। सभी उपस्थित महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति फीचर के बारे में जानकारी दी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़

▪️किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उत्तराखंड पुलिस के टोल फ्री नंबर डायल 112 में संपर्क करने को कहा गया। सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड और महिला उत्पीडन संबंधी मामलों के बारे में जागरूक भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

▪️खनस्यू क्षेत्र में स्थित तहसील में लोगों को नशा, साइबर अपराध, यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त साईबर फ्रॉड होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क तथा नजदीकी थाना/चौकी में जाकर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई साथ ही इन विषयों के संबंध में अपने परिजनों और मित्रो को भी जागरूक करने को कहा गया।

▪️सभी लोगों को एक जागरूक मतदाता बनने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

खनस्यू में जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला जोशी प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गांधी कॉलेज, श्री हरीश बिष्ट ब्लॉक प्रमुख , दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोहरा आदि सम्मानित व्यक्ति तथा स्थानीय जनता मौजूद रहे।

मीडिया सैल,
जनपद नैनीताल।