नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध सहकारिता का है मिशन गांव गांव में हो दुग्ध उत्पादन
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध सहकारिता का है मिशन गांव गांव में हो दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दुग्ध सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का किया शुभारम्भ किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा हल्द्वानी विकासखण्ड के रामपुर रोड में आज 17 फरवरी से पांडे नवाड नाम से सामान्य महिला दुग्ध समिति का शुभारम्भ किया गया इस दौरान श्री बोरा ने कहा कि महिलाओं कीे सहकारिता में अधिकाधिक सहभागिता के उद्देश्य से महिला समितियो के गठन हेतु अभियान चलाया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिला दुग्ध उत्पादक सदस्यो के लिए दुग्ध उत्पादन स्वरोजगार के साथ ही उनकी आय का मुख्य साधन बन सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंव भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसान उन योजनाओं का दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में लाभ लेकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
दुग्ध समिति पाण्डे नवाड के शुभारम्भ पर प्रथम दिन 15 दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा 70 लीटर दूध समिति को आपूर्ति किया गया।
इस अवसर पर दुग्ध पूर्व संचालक मण्डल सदस्य डीके दुम्का, समिति अध्यक्षा सुनीता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा बिष्ट, प्रेम सिह बिष्ट, नितिन बिष्ट, मोहन जोशी प्रभारी पी.एण्ड आई., एम.सी.जोशी मार्ग प्रभारी, दिनेश चैनियाल, समिति सचिव बसन्ती देवी समेत कई दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे। दुग्ध समिति शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूरन मिश्रा क्षेत्र पर्यवेक्षक द्वारा किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें