नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन



नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

एसएसपी नैनीताल ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्र में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

पुलिस टीमों ने मॉकड्रिल के दौरान 39 लोगों को किया रेस्क्यू, घायलों को उचित उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल, 05 परिवारों को भिजवाया राहत सेंटर

उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा अतिवृष्टि से होने वाली आपदा से निपटने और प्रभावी राहत और बचाव कार्य आज जिले के अलग अलग स्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जिले के काठगोदाम में श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, रामनगर में श्री सुमित पांडे सीओ रामनगर, चोरगलिया एवं लालकुआं में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल तथा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों समेत पुलिस टीमों सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं को शामिल कर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।
मॉकड्रिल का विवरण
स्थान-
काठगोदाम क्षेत्र के देवखड़ी तपोवन कॉलोनी
चोरगलिया क्षेत्र का सूर्यानाला
रामनगर क्षेत्र के चुकुम ओर पम्पापुरी
लालकुआं क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग लालकुआं, चाइना बार तथा नरूला पेट्रोल पंप
टीम/रेस्क्यू फोर्स/कर्मियों का विवरण-
थाना-95
IRB- 67
Day हवालात- 08
NDRF- 24
ITBP- 55
SDRF- 13
FIRE- 31
FOREST- 14
मेडिकल टीम- 10
वायरलेस- 9
सप्लाई- 04
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति- 39, घायल- 22
अन्य विवरण-
देवखड़ी की तपोवन कॉलोनी में 02 लोग घरों में मालवा आ जाने से फंस गए जिन्हें निकालकर रेस्क्यू किए गया।चोरगलिया के सूर्यानाला में 02 घायलों को सीएचसी चोरगलिया भेजकर उचित उपचार देकर घर भेजा गया।
03 गंभीर घायलों को बेस अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।मौके में फंसी 01 ऑल्टो और मोटरसाइकिल भी बाहर निकली गई।
लालकुआं में 08 व्यक्ति जिसमें (05 बच्चे और 03 व्यस्क) जल भराब में फसे हुये थे जिसमें से रेलवे क्रासिंग के पास फंसे कुल 01 व्यक्ति व 05 बच्चो को रेस्क्यू किया गया जिसमें से 01 व्यक्ति व 01 बालक को सी0एच0सी लालकुआं भेजा गया जो बाद उपचार अपने परिजनों के साथ घर चले गये।
हाईवे में नरुला पेट्रोल पम्प के पास से 02 घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ को हमराह कर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जोकि बाद उपचार के सही सलामत अपने घर पहुंच चुका है।
रामनगर के चुकुम में 03 गंभीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 01 घायल को रेफर किया गया।रामनगर के पम्पापुरी में 05 परिवारों को राहत सेंटर भेजवाया गया।
इसकी साथ ही पुलिस टीमों द्वारा सभी स्थानों में PA सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट करते हुए नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी भी दी जा रही है तथा आपदा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय थाने को सूचित करने हेतु भी अपील की जा रहा है। सभी टीमें अलर्ट मोड में कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि मॉक ड्रिल से मिले अनुभवों का उपयोग आगामी संभावित आपदाओं से निपटने की रणनीति में किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और त्वरित प्रतिक्रिया हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि आपदा की किसी भी वास्तविक स्थिति में तत्परता एवं संसाधनों की उपलब्धता जनजीवन की रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें