नगर पालिका परिषद नगला कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी का पर्चा निरस्त, नामांकन आयु की अर्हता पूर्ण न करना बना कारण



नगर पालिका परिषद नगला कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी का पर्चा निरस्त, नामांकन आयु की अर्हता पूर्ण न करना बना कारण
रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
उधमसिंह नगर। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मियां जारी हैं। वहीं नगर पालिका परिषद नगला से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद अब पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है।
उधमसिंह नगर जिले की नगर पालिका परिषद नगला सीट की जहां अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी ने हरिओम चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन 30 वर्ष की उम्र पूरी ना होने की वजह से उनका पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया है।
यहां बता दें कि नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र 30 वर्ष से कम निकली। ऐसे में उनका पर्चा खारिज किया गया है।
जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अब निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को अपना समर्थन दे दिया है, ऐसे में नगला सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं नगर पालिका परिषद नगला से अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सचिन शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें