शाम 6 बजे के बाद मीट और मांस के ठेलों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में नगर निगम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

शाम 6 बजे के बाद मीट और मांस के ठेलों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में नगर निगम

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी द्वारा शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शाम छह बजे के बाद नगर निगम क्षेत्र में मीट और मांस के ठेलों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। यह निर्णय शहर में बढ़ती अव्यवस्था और शराबखोरी की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि बीते दिनों निगम की टीम द्वारा शाम के वक्त कई छापेमारी की गई थी और इस दौरान मीट और मांस के ठेलों पर शराब परोसे जाने के मामले सामने आए थे। नगर निगम टीम की छापेमारी के दौरान कई लोगों और ठेले वालों के चालान भी किए गए । इसके बावजूद ठेलों पर शराबखोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम अब शाम छह बजे के बाद मीट और मांस के ठेले लगाने पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी में है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जायेंगे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में अव्यवस्था और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।