बाबा के वेश में निकला नशा तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बाबा के वेश में निकला नशा तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस बरामद

लोहाघाट। उत्तराखंड के चम्पावत में लोहाघाट पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र के एक मंदिर में बाबा के रूप में रह रहे हरियाणा के एक व्यक्ति को एक किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

एसपी अजय गणपति ने जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध सतर्क दृष्टि रखने तथा कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में लोहाघाट पुलिस टीम ने सुई क्षेत्र से अभियुक्त कुबेर नाथ पुत्र उमेश नाथ निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा, थाना कोतवाली गुड़गांव, हरियाणा को एक किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कुबेर नाथ वर्तमान में लोहाघाट क्षेत्र के एक मंदिर में बाबा के तौर पर रह रहा था। उसके खिलाफ धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में बाबा ने बताया कि वह क्षेत्र के लोगों से थोड़ी थोड़ी मात्रा में चरस खरीद कर हरियाणा में ले जाकर बेचता है।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार थाना लोहाघाट, उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट, हेड कांस्टेबल वजीर चंद, हेड कांस्टेबल संजय जोशी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।