बड़ी खबर : कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक दल बल के साथ की छापेमारी, खुली वाहन फिटनेस सेंटर की पोल
बड़ी खबर : कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक दल बल के साथ की छापेमारी, खुली वाहन फिटनेस सेंटर की पोल
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज बृहस्पतिवार को अचानक दल बल के साथ हल्द्वानी स्थित वाहन फिटनेस सेंटर में छापेमारी कर दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी के बेलबाबा स्थित गाड़ियों के फिटनेस सेंटर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पहुंचते ही मौके पर मौजूद दलाल वहां से एकाएक गायब हो गए। कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान आरटीओ के अधीन फिटनेस सेंटर में बड़ी खामियां सामने आई हैं। इन खामियों के जवाब ना ही अधिकारियों के पास थे और ना ही कर्मचारियों के पास थे। इसी के साथ फिटनेस सेंटर के संचालन में आरटीओ की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गयी है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बड़ी खामियां सामने आने के बाद आरटीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं।
कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने आज वाहन फिटनेस सेंटर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां काम करने के तरीके में बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां पर लोगों से बातचीत करने में पता चला है कि अनाधिकृत लोगों का यहां गैरकानूनी तरीके से फीस या अन्य मामलों में दखल है। इस मामले में उन्होंने कैमरे का एक महीने का डाटा रिकॉर्ड आरटीओ से मांगा है, इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। कि उनके कार्य क्षेत्र में यह क्या चल रहा है। कमिश्नर दीपक रावत ने यह भी निर्देश दिए हैं यदि कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि कमिश्नर के छापे में वाहन फिटनेस सेंटर में बड़ी खामियां सामने आई हैं ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आरटीओ के रहते हुए आखिर किसके संरक्षण में दलाली का बड़ा खेल चल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें