विधायक तिलक राज बेहड़ ने 27 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, विकास कार्यों के लिए जनता किया धन्यवाद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

विधायक तिलक राज बेहड़ ने 27 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, विकास कार्यों के लिए जनता किया धन्यवाद

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत विभिन्न गाँवो में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किच्छा विधानसभा में विकास की योजनाओं के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के निर्माण व सौन्द्रियकरण कार्य भी कराये जा रहे है। प्रत्येक समाज के धार्मिक स्थलों का ध्यान रखा जा रहा है इसी के तहत आज 3 धार्मिक स्थलों में कार्य पूर्ण किये जाने के बाद उद्घाटन कार्यक्रम किये गए है। समाज में धार्मिक आयोजन हो इससे समाज में सकारात्मक संवेदनाओं का संचार होता है व क्षेत्रवासी नेकी के कार्यों से जुड़ते हैं। इसलिए धार्मिक स्थलों में सुविधाओं को बढाया जाना व प्रत्येक गाँव-गाँव में धार्मिक आयोजन हो इनके लिए धार्मिक स्थल होना बहुत जरूरी है। सब अपने-अपने धर्म से जुड़कर समाज में भाईचारे और अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए सैदेव प्रयासरत्त रहे ऐसी वे इश्वर से कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

विधायक बेहड़ ने क्षेत्रवासियों के कुशलता की कामना से विभिन्न धार्मिक स्थलों में माथा टेका तथा विधायक निधि व राज्य वित्त से निर्मित कराये कराये जा रहे 4 विकास कार्यो का आज लोकार्पण व शिलान्यास किया इन विकास कार्यों की कुल लागत 27 लाख है। इसके तहत ग्राम शिमला में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित मंदिर में सौन्द्रियकरण कार्य का लोकार्पण, ग्राम वीरू नगला में विधायक निधि से 2.72 लाख की लागत से निर्मित मंदिर में सौन्द्रियकरण कार्य का लोकार्पण, ग्राम छिनकी में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित गुरुद्वारा साहिब में सौन्द्रियकरण कार्य का लोकर्पण तथा राज्य वित्त से निर्मित रायपुरा सैजना लिंक मार्ग का प्रीमिक्स कारपेट द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लम्बाई 525 मीटर तथा लागत 14.31 लाख रूपये का शिलान्यस नारियल फोडकर समस्त क्षेत्रवासियों के साथ किया।तत्पश्चात विधायक बेहड़ अपने साथी हाजी सरवर यार खान का हालचाल जानने उनके गाँव दरऊ में पहुचें।
इससे पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनका अपने-अपने गाँव में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, मेजर सिंह, अशोक चुघ, यामीन अंसारी, अजीत सचदेवा, सतीश मक्कड़, धर्मेन्द्र सिन्धी, गुलशन सिन्धी, प्रतिभा रघुवंशी, विजय यादव, अनिल गंभीर, अनिल जल्होत्रा, बलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, हरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, लियाकत अंसारी, आसिफ, शाहिद हुसैन, मंजीत सिंह, अवतार सिंह, रेशम सिंह, नत्थू लाल यादव, भवन सिंह यादव, रामपाल यादव, राजवीर, प्रेमराज, रणवीर आदि लोग उपस्थित रहे।