विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनसंवाद के तहत ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं सुनीं, 20 लाख के विकास कार्यों का किया उ‌द्घाटन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनसंवाद के तहत ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं सुनीं, 20 लाख के विकास कार्यों का किया उ‌द्घाटन

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज ग्रामीण जनसंवाद के तीसरे दिन बखपुर, धाधा फार्म, शंकर फार्म, भंगा, सुतईया, पुलभट्टा में जनसंवाद किया और लोगों की समयायें सुनीं तथा निराकरण हेतु आवशयक कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों से उनके गाँव समबन्धित विकास कार्यों के सुझाव मांगे और 20 लाख की निर्मित 4 विकास कार्यों का उ‌द्घाटन फीता काटकर किया। इनमें भंगा में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित बारात घर तथा सुतईया में कृपाल आश्रम में विधायक निधि से 5 लाख से निर्मित करायी गयी टीन शेड व सीमेंट चादरों का कार्य तथा जिला योजना से पुलभट्टा सुतइया में 10.25 लाख की लागत से तैयार कराई गयी दो सड़कों का उद्घाटन किया। सभी ग्रामवासियों ने अपने-अपने गाँव पर पहुंचने पर विधायक बेहड़ का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

इस दौरान विधायक बेहड़ ने ग्रामवासियों को सम्भोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधानसभा के प्रत्येक कोने पर विकास कराये गये हैं, पूरी विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है जो विकास कार्य छूटे रह गए हैं उनका पूर्ण प्रयास रहता है की वे शीघ्र से शीघ्र पूरे कराएं जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

विधायक बेहड़ ने ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर व उससे होने वाले आर्थिक नुकसानों से अवगत कराया व सरकार के इस फैसले का डटकर विरोध जताने हेतु जागरूक किया साथ ही ग्राम पुलभट्टा तथा सुतईया में पुलभट्टा सुतईया मार्ग जिसकी कुल लम्बाई लगभग पौने दो किलोमीटर है, के निर्माण की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है तथा राज्य योजना के अंतर्गत शीघ्र ही इस सड़क का कार्य आरम्भ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

इस दौरान गुलशन सिन्धी, रविन्द्र कुमार प्रधान, त्रिमल गंगवार, विपिन शर्मा, विशम्भर गंगवार, प्रसादी लाल, भगवत शरण, मान सिंह, प्रदीप, भीमलाल, राजेन्द्र, इमरान अहमद, जाहिद खान, हरप्रीत सिंह हेपी, गुलाम मुस्तफा, बाधुराम, सुरध, देवकीनंदन, राजू, मेजर, दीपा, सुनीता, राजबाला समेत सैकड़ो की तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे।