किच्छा कोतवाल के खिलाफ विधायक तिलक राज बेहड़ ने समर्थकों के साथ सीओ कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा कोतवाल के खिलाफ विधायक तिलक राज बेहड़ ने समर्थकों के साथ सीओ कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

किच्छा। स्थानीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर आज किच्छा के नवीन मंडी स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

बता दें कि विगत दिवस ग्राम दरऊ के एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हाजी सरवर यार खान के खिलाफ धमकाने व जान से मारने और गाली-गलौज करने की तहरीर दी गई थी। जिस संबंध में कोतवाल द्वारा उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कोतवाली बुलाया गया था, किन्तु सोसाइटी के चुनाव की प्रक्रिया के चलते हाजी सरवर यार खान कोतवाली नहीं पहुंच पाए थे। जिस पर कोतवाल द्वारा उन्हें राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल में चल रहे मतदान स्थल से जबरन कोतवाली ले जाया गया था। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने काफी बवाल किया था। इसके बाद से स्थानीय विधायक तिलक राज बेहड़ की अगुवाई में कांग्रेसियों द्वारा कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं आज पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास धरना स्थल पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जब तक किच्छा कोतवाल का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोतवाली में बार-बार पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हीं लोगों को भेजा जा रहा है जो पूर्व में भी विवादित रहे हैं तथा एक पक्षीय कार्रवाई करते दिखाई देते हैं। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। भाजपा की सरकार आम नागरिकों और विपक्षियों का उत्पीड़न करवा रही है। कांग्रेसी नेता राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। सत्ता पक्ष के इशारे पर लोगों का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, दर्शन कोली, गुलशन सिंधी, अरुण तनेजा, सुनीता कश्यप, जीवन जोशी, अंकुश गुम्बर, नजाकत, एनयू खान, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह, शिव मित्तल, हरिओम चौहान, ताहिर मलिक, दानिश मलिक, आरिफ, अरुण तनेजा, कुलदीप समेत भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल थे।