विधायक बेहड़ ने किच्छा में सीसीटीवी लगाए जाने हेतु 15 लाख रूपये जारी किए
विधायक बेहड़ ने किच्छा में सीसीटीवी लगाए जाने हेतु 15 लाख रूपये जारी किए
किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि किच्छा में महिला सुरक्षा, यातायात दुर्घटना, यातायात प्रबंधन, अपराधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने व अपराधी घटनाओं के खुलासे के दृष्टिगत शहर किच्छा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु किच्छा कोतवाल सुन्दर शर्मा तथा किच्छा व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोड़ा तथा कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला द्वारा मेरे से अनुरोध किया गया था कि किच्छा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
मेरे द्वारा व्यापार मंडल को कैमरे लगाए जाने हेतु आश्वासन भी दिया गया था। आज मैंने किच्छा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं तथा मुख्य विकास अधिकारी को यह 15 लाख रुपए पुलिस विभाग को दिए जाने हेतु प्रस्ताव भेज दिया है। जैसे ही ये रुपया पुलिस विभाग को मिल जाएगा किच्छा में 15 लाख रुपए की लागत से मुख्य चौराहों पर तथा मुख्य अप्राधिक घटनाओं वाले क्षेत्र पर सीoसीoटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लगने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है कि किच्छा में अपराधों में गिरावट आएगी तथा आपराधिक मामलों को शीघ्र खुलासे करने मे ये कैमरे पुलिस की मदद करेंगे।
हमारे लिए किच्छा विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक इस प्रकार आगे भी सुरक्षा हेतु और भी प्रबंंध कराए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें