यहां सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रभारी मंत्री सख्त, डीएम व एसएसपी को किया तलब
रूद्रपुर। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अधिवक्ताओं से अभद्रता करने के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा विधायक शिव अरोरा के द्वारा प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद प्रभारी मंत्री ने उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्यवाही के लिए तलब किया है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का मामला कोई नया नहीं है, इससे पूर्व में भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार खुद अधिवक्ताओं के द्वारा सब रजिस्टार अविनाश कुमार पर रजिस्ट्री करने वाले खरीदारों से 1 से 1.5 प्रतिशत की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है, साथ ही सब रजिस्टर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ताओं के द्वारा इस मामले में लिखित में शिकायत भी की गई है। इधर पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रूद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा द्वारा 10 सितंबर को रूद्रपुर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को इस मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के द्वारा उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के लिए तलब किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें