प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को समय अन्तर्गत 4 करोड़ की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान हुआ : अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा
प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को समय अन्तर्गत 4 करोड़ की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान हुआ : अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा
लालकुआँ। उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के प्रशासक व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि पहली बार सरकार से समय अंतर्गत बजट प्राप्त होने के चलते प्रदेश 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को रक्षा बन्धन व जन्माष्ठमी से पूर्व जुलाई 2023 तक का लगभग 4 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रेषित किये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व माननीय दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का प्रदेश के समस्त दुग्ध उत्पादकों व प्रबन्ध कमेटी सदस्यों की ओर से हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व माननीय दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के सभी दुग्ध संघ लाभ की ओर हैं और दुग्ध उत्पादकों के कल्याण हेतु डेरी विकास की अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं। इस दौरान श्री बोरा ने प्रदेश के समस्त दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं को रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रिपोर्ट- दानिश बसीम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें