लालकुआँ के अंबेडकर पार्क में विवाह समारोहों में मीट-मांस खिलाए जाने पर दलित समाज में आक्रोश, कार्यवाई की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लालकुआँ के अंबेडकर पार्क में विवाह समारोहों में मीट-मांस खिलाए जाने पर दलित समाज में आक्रोश, कार्यवाई की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लालकुआँ। लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित होने वाले शादी समारोहों में मीट, मछली, मदिरा की दावत को लेकर क्षेत्र के एक दर्जन दलित समाज के लोगों ने पार्क में मीट, मदिरा की दावत को पूर्णरूप से प्रतिबंध करने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यहां दलित समाज के लोगों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को जिलाधिकारी नैनीताल एवं उत्तराखंड अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने उन्हें अभिलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वहीं आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दलित समाज ने कहा कि अंबेडकर पार्क में बीते कुछ समय से शादी समारोहों में मीट, मछली, मदिरा जमकर परोसी जा रही है जिसको लेकर क्षेत्र के दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा था। जिसे लेकर उन्होंने ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
ज्ञापन देने वालों में गुरूदेव मौर्य, मुकेश कुमार, संजय सिंह, खीम आर्य, प्रदीप कुमार, प्रकाश कुमार, शंकर लाल, रोहन चौधरी, धर्मवीर सिंह, श्रीपाल, महिला नेत्री अनीता देवी, राजीव कुमार, जीतू नेहरा, कैलाश आर्य, मनीष गौतम, राजकुमार आगरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें