किच्छा विधानसभा में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा विधानसभा में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

देहरादून। उधमसिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में कानून व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग को लेकर किच्छा के कांग्रेसी विधायक तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेसियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा विधानसभा में बिगड़ी कानून व्यवस्था, अवैध खनन, गौ मांस की तस्करी तथा पुलिस की मिली भगत से पनप रहे अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा में सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर भाड़े के गुंडों से व्यापारियों और छात्र नेताओं पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। बीते 7 माह में व्यापारी नेताओं पर हुए जानलेवा हमले को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किच्छा में जंगल राज चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किच्छा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी की मिलीभगत से मामूली धाराओं में मुकदमे दर्ज कर केवल खानापूर्ति के लिए गिरफ्तारी कर ली जाती है। उन्होंने कहा किच्छा विधानसभा में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ चुकी है कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी की मिलीभगत से किच्छा में अवैध खनन खूब फलफूल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि में 2 बजे अवैध खनन की गाड़ियां नदियों से निकाली जाती हैं और तालाब खुदाई के नाम पर उठ रही मिट्टी को सत्ताधारी नेताओं के आशीर्वाद से धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व की बड़ी हानि पहुंच रही है। विधायक बेहड़ ने कहा किच्छा विधानसभा में बड़े ही सुनियोजित तरीके से गौ मांस की तस्करी की जा रही है जिसे सत्ताधारी नेताओं एवं पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किच्छा विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है।