स्मार्ट मीटर के विरोध और स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

स्मार्ट मीटर के विरोध और स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

लालकुआं। स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाने के विरोध तथा शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी लालकुआं के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

यहां तहसील लालकुआं में एकत्र हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन विद्युत मीटरों के लगाए जाने से लोगों को वर्तमान और भविष्य में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सूबे में लगातार बढ़ रही विद्युत दरों का विरोध करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच आएदिन बढ़ रही विद्युत दरों से आम जनमानस बेहद परेशान है। सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

वहीं कांग्रेसियों द्वारा शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण की भी जोरदार मांग की गई। कांग्रेसियों ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए भूमि का चयन कर लिया गया था। साथ ही शिलान्यास भी हो चुका था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यह मामला अधर में लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इससे साफ जाहिर होता है कि शहीदों का सम्मान करने की बात करने वाली भाजपा किस कदर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का अपमान कर रही है।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को सौंपा। साथ ही चेताया कि यदि सरकार जल्द ही इन मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं करती है और जन सरोकारों को ध्यान में नहीं रखा जाता है तो कांग्रेस पार्टी जनांदोलन करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इधर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति उन्हें सौंपी है। जिस पर उनके द्वारा आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।