मटन, बिरियानी और कार के चक्कर में नहीं हो सकी शादी, मंडप की जगह कोतवाली पहुंचे घराती और बाराती
मटन, बिरियानी और कार के चक्कर में नहीं हो सकी शादी, मंडप की जगह कोतवाली पहुंचे घराती और बाराती
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां दहेज में कार एवं मेहमानों के लिए मटन और बिरयानी की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से ही इनकार कर दिया। जिससे परेशान लड़की के परिवार वालों ने हसनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दूल्हे के परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अमरोहा जनपद की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपलौती कलां गांव निवासी मुनीश ने अपनी बहन की शादी आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला के युवक से तय की थी। बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष ने शादी की सारी तैयारी पूरी कर ली थी, शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। लड़की के पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात दूल्हा पक्ष ने फोन करके दहेज में कार की मांग की, साथ ही मेहमानों के लिए गोश्त और बिरयानी की दावत मांग की गई। यह सुनकर दुल्हन के घर वाले सन्न रह गए। लड़की के पिता ने लड़के के घर वालों की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और दूल्हा पक्ष वालों को काफी देर समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और बारात लाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद परेशान दुल्हन पक्ष वाले बुधवार को इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है, इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आजकल के आधुनिक दौर में लोगों की नैतिकता किस स्तर तक गिर गई है कि मात्र वाहवाही के लिए लोग समाज में खुद की छवि धूमिल करने के साथ ही बेवजह कानूनी मामलों में फंसने से भी गुरेज नहीं करते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें