लालकुआँ में पानी की भारी किल्लत, कांग्रेस के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में पानी की भारी किल्लत, कांग्रेस के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

लालकुआँ। यहां पानी की किल्लत से परेशान क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में जल संस्थान का घेराव कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में आज क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के कार्यालय का घेराव करते हुए अधिशासी अभियंता के नाम प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि इससे पूर्व में भी नगर कांग्रेस कमेटी जल संस्थान को कई ज्ञापन दे चुकी है। आज यह अंतिम ज्ञापन दिया जा रहा है यदि सप्ताह भर के अंदर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो नगर कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, महामंत्री माजिद अली, नगर महिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा, रवि शंकर तिवारी, हाजी अयूब अली, सईद सिद्दीकी, राजकुमार शर्मा, माया देवी, गुरदयाल मेहरा, कमलेश यादव, अफजाल अंसारी, महफूज भाई, सुनीता व फिरोज खान समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

बताते चलें कि लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले काफी समय से बिजली कटौती के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। विशेषकर लालकुआँ नगर से सटे संजय नगर, बजरी कंपनी व राजीव नगर आदि क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से पानी के लिए लोग परेशान हैं। जिसके चलते लोगों में पेयजल विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।