हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 06 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 06 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या 6 बताई जा रही है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भाखड़ा पुल के नीचे नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एक साथ जमा हो गई थी। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगा हुआ था, इसी बीच अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ के चलते कई श्रद्धालु फंस गए और कुछ नीचे गिर पड़े, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया, साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और देहरादून मेडिकल कॉलेजों में सस्ते दामों में मिलेगा तीमारदारों के लिए नाश्ता और सोने की जगह

हरिद्वार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि अचानक अधिक संख्या में श्रद्धालु एक ही समय पर मंदिर पहुंच गए, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह, शहीदों के साहस और बलिदान को किया गया नमन

वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि किसी ने बिजली का तार टूटने और करंट फैलने की अफवाह फैलाई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी की जायेगी। उन्होंने बताया की इस हादसे 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि भगदड़ में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।