मनमोहन सिंह चौहान बने गोविंद बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

 देहरादून/पन्तनगर। एतद्द्वारा आदेश संख्या 191/जी०एस० (शिक्षा)/C2-4-2(3)/2021 दिनांक 14 अप्रैल, 2022 के द्वारा गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति के पद पर धारा-11(6) के अन्तर्गत की गई अन्तरिम व्यवस्था को अतिक्रमित करते हुए उ०प्र० कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम-1958 ( यथाप्रवृत्त एवं यथा अनुकूलित उत्तराखण्ड राज्य) की धारा-11 की उपधारा-1 के अधीन गठित अन्वेषण समिति की संस्तुति के क्रम में डा० मनमोहन सिंह चौहान निदेशक/कुलपति – नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल (हरियाणा) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रो० विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति पद पर नियुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी नितिन भदौरिया पहुंचे किच्छा, तहसील दिवस में सुनीं लोगों की समस्याएं

रिपोर्ट – ऐजाज हुसैन