मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कबाड़ की दुकानों को शहर से बाहर करने के दिए निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल। रूद्रपुर में बीते दिनों कबाड़ के गोदाम में हुई गैस रिसाव की घटना के बाद कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल शहर के अंदर स्थित कबाड़ की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी नैनीताल को कबाड़ की दुकानों व गोदामों को शहर से बाहर करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि कबाड़ का व्यवसाय करने वाले सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से काबिज हैं इसलिए इन्हें जल्द से जल्द शहर से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा इन दुकानों से रूद्रपुर में हुई जैसी घटना शहर में होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और गंदगी साफ करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़कों के किनारे रखी गई निर्माण सामग्री पर भी आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।