नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ गई मनाई
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। महापुरुषों की जयन्ती के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर फल वितरण किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह द्वारा दुग्ध संघ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बालीबाल, रस्साकसी शतरंज व महिला कुर्सी दौड़ आदि खेलों के लीक मैच सांय 6 बजे तक आयोजित किये गये तथा आज 02 अक्टुबर पर दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह द्वारा दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में झण्डारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर आंचल परिवार द्वारा विभिन्न खेलकूद किये गये। जिसमें बालीवाल में विपणन अनुभाग व दुग्धशाला टीम के बीच रोमांचक मुकाबला रहा, रस्साकसी में मशनरी अनुभाग व प्रोडक्शन अनुभाग के बीच मुकाबला रहा, महिला कुर्सी दौड़ व बच्चा कुर्सी दौड़ में महिला कार्मिकों व बच्चों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस अवसर पर दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह द्वारा एकता का सन्देश देते हुए सभी कार्मिकों से मिल जुलकर कार्य में सहयोग की अपील की गई। मुख्य मुकाबले में रहे खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किये गये।
इधर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा पर्वतीय क्षेत्र की विभिन्न दुग्ध समितियों में बोनस वितरण करते हुए गांधी व शास्त्री जयंती पर उनके चित्रों में माल्यार्पण कर इस जयंती को धूमधाम से मनाया गया। दुग्ध संघ लालकुआं में इस दौरान संचालक मण्डल सदस्य गीता दुम्का, कारखाना प्रभारी प्रहलाद सिंह, प्रभारी इन्जी0 हरीश आर्या, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी पी एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी ए एच रमेश महेता, प्रभारी एम आई एस पी0 एस0 खत्री, मैच निर्णायक हरीश बोरा, एच0 सी0 आर्या, विजय चौहान, संजय तिवारी, गीता नेगी, पदमा आर्या, यशोदा बिष्ट, पूरन मिश्रा, चित्रा दुम्का, हेमन्त चौनाल, मीनाक्षी श्रीवास्तव, हेमा कुड़ाई, युगल किशोर, नारायण शर्मा, खलील अहमद, भूवन सनवाल, राहुल खत्री व सुरेश चंद्र समेत सभी कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें