हल्द्वानी का बहुचर्चित अंकित हत्याकांड, फरार दोनों साजिशकर्ता बंगाल से गिरफ्तार
हल्द्वानी का बहुचर्चित अंकित हत्याकांड, फरार दोनों साजिशकर्ता बंगाल से गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने अंकित चौहान हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। माही के बाद सोमवार को उसके नौकर व नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज कोतवाली के बहुद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। पुलिस द्वारा इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाया गया है।
कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। जबकि सपेरा रमेश नाथ इससे पूर्व 18 जुलाई को दबोच लिया गया था। जिसके बाद पुलिस का सारा फोकस फरार नौकर-नौकरानी को पकड़ना था। सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थाना क्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्यारोपी ऊषा व उसका पति बच्चों के साथ यहां अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी हुई थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। जिसके बाद उनको हल्द्वानी लाया गया। इस पूरे मामले में पुलिस को हत्याकांड व उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब सपेरे रमेश नाथ, माही व दीप कांडपाल के गिरफ्तार होते ही मिल चुके हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें