लालकुआं : निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में लोटनी की धमाकेदार इंट्री, लालकुआं की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना



लालकुआं : निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में लोटनी की धमाकेदार इंट्री, लालकुआं की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना
रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
लालकुआं। निकाय चुनाव में एक अनूठे घटनाक्रम ने लालकुआं की सियासी फिजा को फिर से बदल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का फैसला कर जिस तरह पूरे जोश और भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन कराया, उससे लालकुआं के सियासी समीकरणों में बड़ा उलटफेर हो सकता है। भाजपा के कर्मठ युवा कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले सुरेन्द्र सिंह लोटनी के इस अप्रत्याशित फैसले से लालकुआं में चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। अब भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय लोटनी भी पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं। जिससे लालकुआं नगर पंचायत के चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। युवा नेता लोटनी ने पूरे जोश और अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर यह साफ कर दिया है कि इस बार लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में कुछ नया होने वाला है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि कांग्रेस, भाजपा के साथ निर्दलीय लोटनी भी चुनावी मैदान में डटे रहे, तो लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें