यहां स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में मिली खामियां, कई मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में मिली खामियां, कई मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित

हल्द्वानी। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देश पर शनिवार शाम को औषधि नियंत्रण विभाग ने हल्द्वानी में 15 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कई दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, दवाइयों के क्रय विक्रय अभिलेखों का अभाव और दवाइयों के असंगत रखरखाव पाए गए, जिसके कारण 9 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इस कार्रवाई के बाद दवा विक्रेताओं और निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

यह निरीक्षण अभियान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर कुसुमखेड़ा क्षेत्र तक चलाया गया। शनिवार देर शाम तक चली इस कार्रवाई में ओम मेडिकल स्टोर, बाबा मेडिकल स्टोर, सिद्धी मेडिकल स्टोर, रूद्राक्ष मेडिकोज, सीएमएस सेल इंटरप्राइजेज, गोविंद मेडिकोज, जयगुरु मेडिकल, देव मेडिकोज और महाकाली मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

वहीं वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और नीरज कुमार ने बताया कि इन सभी स्टोरों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे नियमों के अनुसार काम करें। साथ ही दवाइयों का उचित रखरखाव पर ध्यान दें और अपने मेडीकल स्टोरों में फार्मासिस्ट तैनात करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।