विधायक तिलकराज बेहड़ ने सुनीं जवाहर नगर और शांतिपुरी पहुंचकर क्षेत्र की जन समस्याएँ
विधायक तिलकराज बेहड़ ने सुनीं जवाहर नगर और शांतिपुरी पहुंचकर क्षेत्र की जन समस्याएँ
शांतिपुरी। ग्राम जवाहर नगर और शांतिपुरी के क्षेत्र के तिलक राज बेहड़ ने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया साथ में उनकी समस्याएं सुनी।
ग्राम जवाहर नगर, शांतिपुरी नंबर एक और शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में क्षेत्र के विधायक के द्वारा जन समस्या सुनी गई ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक के सामने ग्राम जवाहरनगर में पानी की निकासी की समस्या ग्रामीणों के द्वारा रखी गई। तेज बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी घुसने का डर सता रहा है क्षेत्र के कई गली, मोहल्लों में बनी नालियां पूरी तरह से कूड़ा करकट से पट चुकी है। पानी निकासी की सही व्यवस्था ना होने से नाली का पानी लोगों के घरों के सामने ही जमा हुआ रहता है अब भी समय रहते नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की गई तो ऐसी स्थिति में लोगों के घरों में नाली का पानी घूसने लगेगा तब लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं गायत्री विहार की रश्मि कांडपाल, शांति, पुष्पा, जीना ने मोहल्ले की रोड की समस्या से अवगत कराया डांगरीकरण या सीसी रोड बनाने की मांग की। वही गौरव अधिकारी के द्वारा जवाहरनगर में खेल क्लब के लिए बजट दिलाने के लिए क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन किया। वहीं क्षेत्र में लोग निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण तोड़े जा रहे के बारे में सरकार से शायद दिलाने के आवेदन किया।
यहां पर मोहन पांडे, लालमन शर्मा, हरीश पाठक, हेम नेगी, दीपक भट्ट, बहादुर अधिकारी, विनोद कोरंगा, बिशन कोरंगा, कैलाश जोशी, बबलू जोशी आदि। रिपोर्ट– सुनील श्रीवास्तव
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें