नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार, व्यापक जनाधार के चलते कांग्रेस को दिला सकते हैं बड़ी जीत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार, व्यापक जनाधार के चलते कांग्रेस को दिला सकते हैं बड़ी जीत

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता यशपाल आर्य ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उन्होंने हमेशा पार्टी और नेतृत्व का सम्मान किया है। कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में यदि हाईकमान कहेगा तो वह निश्चित रूप से एक कार्यकर्ता के रूप में निर्देशों का पालन करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर किसे चुनाव लड़ाया जाएगा? कांग्रेस इस सवाल से अब तक बचती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी इस सीट के कई दावेदार बताए हैं।
वहीं खुद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शनिवार को एकाएक पत्रकार वार्ता बुलाकर चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी। हालांकि उनका कहना था कि कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता यहां तक कि ऊधमसिंह नगर के कई वरिष्ठ साथी उनसे लगातार नैनीताल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। आर्य ने कहा कि उनके लंबे राजनीतिक जीवन में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस लायक समझा और उनका सहयोग किया। ऐसे में पार्टी नेतृत्व का आदेश उनके लिए सर्वोपरि है। यदि पार्टी नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं, साथियों का निर्देश होगा तो वह निश्चित रूप से पार्टी के निर्णय को स्वीकार कर चुनाव लड़ेंगे।
श्री आर्य ने कहा कि पूर्व में वह खटीमा विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उस वक्त खटीमा सीट में मैदान और पहाड़ का बड़ा क्षेत्र आता था। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी पार्टी ने उन्हें अवसर दिया। नैनीताल और फिर मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया और वर्तमान में वह बाजपुर विधानसभा सीट से एक सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा चुनकर विधानसभा में भेजा है।
बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ और व्यापक जनाधार वाले नेता हैं और पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा जनाधार है। वहीं नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र की जनता की मानें तो उसका कहना है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का सर्व समाज में व्यापक जनाधार है जिसके चलते वे इस संसदीय सीट पर आसानी से कांग्रेस को विजय श्री दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

रिपोर्ट– ऐजाज हुसैन