आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ, प्रदेश में सशक्त ब्रांड बनकर उभरा है आंचल
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ, प्रदेश में सशक्त ब्रांड बनकर उभरा है आंचल
रामनगर (नैनीताल)। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रामनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित व लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह आंचल दुग्ध उत्पादक मेला किया जा रहा है। जिसके दीघकालिक लाभ दुग्ध उत्पादकों को प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के विश्वास का परिणाम है कि आंचल एक सशक्त ब्रान्ड बनकर उभरा है।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत कानिया रामनगर में आयोजित आंचलच दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ विधायक रामनगर दिवान सिह बिष्ट ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार सहकारी संस्था आंचल से जुडे दुग्ध उत्पादकों के लिए दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन किया गया है जो दुग्ध उत्पादकों को दुध के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियां प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के उत्थान हेतु संचालित योजनाए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पर्वतीय क्षेत्रों में सचिव प्रोत्साहन, साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान, दूधारू पशु क्रय हेतु 75 प्रतिशत अनुदान सहित सभी दुग्ध उत्पादकों को उनके मूल्य का समय अंतर्गत भुगतान हेतु रिवालिंग फण्ड की व्यवस्था की गई है। जिससे निश्चित ही दुग्ध उत्पादन लागत कम होगी और किसान की आजिवका बढ़ाने में इस तरह के कार्यक्रम सहायक सिद्ध होंगे।
मेले के प्रथम दिवस दुग्ध विकास कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विभाग के दो दर्जन से अधिक स्टाल लगे जिसमें डेरी, आंचल पशुआहार, पशु पालन, कृषि, उद्यान, मौन पालन, रेशम पालन, मत्स्य, जिला उद्योग, राष्ट्रीय आजिवका मिशन, समाज कल्याण के स्टाॅल सहित स्ंवय सहायता समूह द्वारा टोकरी, झाडू, कुमांउनी भोजन, मसाले, पहाड़ी नमक, मडुवे का हलुवा, झुगरे की खीरा, लौकी के मोमो के साथ ही पीज्जा बाईट, फास्ट फूड आदि के स्टाॅल आकषर्ण का केन्द्र रहे। इस दौरान विधायक रामनगर द्वारा मेले में लगे विभिन्न स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर क्षेत्र के 10 दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण किया गया। इस दौरान विधायक बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों के हितो में सरकार के साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों के विश्वास का परिणाम है कि आज आंचल पूरे राज्य में शस्क्त ब्रान्ड बनकर उभरा है। । इसके साथ ही मेले में जनपद के टाप थ्री दुग्ध उत्पादकों व सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन दूधारू पशुओं को सम्मानित किया गया। दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा द्वारा विधायक दिवान सिह बिष्ट सहित मेले में उपस्थित सभी अतिथियों व दुग्ध उत्पादकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पौली, प्रभारी पी एण्ड आई सुभाष बाबू व प्रभारी विपणन संजय भाकुनी द्वारा किया गया।
आंचल दुग्ध मेले कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश नैनवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष भाजप मदन जोशी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण विरेन्द्र रावत द्वारा भी सम्बोधित किया गया । इस अवसर पर दीपा भारती, किशोरी लाल, निर्मला रावत, नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, किशन सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह नेगी, गोबिन्द सिंह मेहता, दीपा रैक्वाल दीपा बिष्ट उपस्थित रहे।
नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आंचल दुग्ध उत्पादक मेले की प्रथम रात्रि में सांय 05 बजे से उत्तराखण्ड की लोक गायिका खुशी जोशी व गोबिन्द दिगारी द्वारा कुमांउनी लोक गीत व भजनों की प्रस्तुति की जायेगी व कल द्वितीय दिवस लोक गायिका माया उपाध्याय के सुन्दर कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी ।
ये अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद- डा0 मोहन चन्द्र सामान्य प्रबन्धक उत्तराखण्ड डेरी फैडरेशन, सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चौहान, सुधीर पाण्डे, प्रबन्धक पी एण्ड आई अरूण टम्टा, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डा0 अजित कुमार, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक डा0 अमृत लाल श्रीवास्तव, कारखाना प्रबन्धक एचसी आर्या, प्रभारी प्रशासन संजय भाकुनी, प्रभारी पी एण्ड आई सुभाष, प्रभारी सहायक प्रबन्धक गीता ओझा, स्टोर प्रभारी खलील अहमद, डा0 रमेश मेहता, विपणन डिपो प्रभारी हेमन्तपाल, विपिन तिवारी, एम आई एस पी. एस. खत्री, क्षेत्र पर्यवेक्षक शान्ति कोरगा, मुन्नी आर्या, मीना साह, पदमा आर्या, मीना रौतेला, ललिता रावत, पुरन मिश्रा, मोहन जोशी, प्रखर शाह, कैलाश जोशी समेत सैकड़ों दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।
जनपद नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक से नवाजा गया
नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा जनपद के तीन सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादको का चैक व प्रस्तृति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें लालपुर दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक कृपाल सिह द्वारा वर्ष में 68 हजार 05 सौ 24 लीटर दूध नैनीताल दुग्ध संघ को आपूर्ति कर 26 लाख 13 हजार 02 सौ 07 रूपये की धनराशि अर्जित की गई जिन्हे प्रथम पुरस्कार 11 हजार का चैक व प्रसतृति देकर मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दिवान सिह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया । द्वितीय पुरस्कार पतलिया दुग्ध समिति की सदस्या गंगा देवी को दिया गया जिनके द्वारा वर्ष अंतर्गत 58 हजार लीटर दूध आपूर्ति कर 21 लाख 36 हजार 6 सौ 75 रूपये की धनराशि प्राप्त करने पर इक्यावन सौ रू0 का चैक व प्रस्तृति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ तृतीय पुरस्कार दुग्ध समिति हरिपुर कुवंर सिह हिमानी देवी द्वारा प्राप्त किया गया जिन्होने 51 हजार 56 लीटर दूध आपूर्ति कर 19 लाख 88 हजार की धनराशि अर्जित की गई जिन्हे 31 सौ रूपये का चैक व प्रस्तृति पत्र भेट किया गया।
इन्हें भी सम्मानित किया गया –
दुग्ध समितियों सहकारी समितियो के दुग्ध उत्पादकों को किया गया बोनस वितरण किया गया जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय- दुग्ध समिति किशनपुर कानिया- पुष्पा सत्यावली, जगपाल सिंह दुग्ध समिति नारायणपुर- निर्मला रावत, स्नेहपाल, रेनु खुल्वे, दुग्ध समिति लालपुर- कृपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, तीरथ सिंह, दुग्ध समिति ढेला द्वितीय-कुबेर सिंह अधिकारी, प्रेमा देवी, राधा देवी, दुग्ध समिति गौजानी- मिथलेश देवी, इस्लामुदीन, ऋतिष पडेलिया, दुग्ध समिति नन्दपुर- मीना बिष्ट, बीना रावत, सुशीला रावत, दुग्ध समिति धनखोला महिला-गीता देवी, मंजु देवी, विद्या देवी, दुग्ध समिति धनखोला पुरूष-पूरन राम, किशोरी लाल, दुग्ध समिति मोतीपुर नेगी- सेरेन्द्र सिंह, महेश्वरी देवी, केवल सिंह, व दुग्ध समिति लूटाबड- सन्तोषी जोशी, रन्जु रावत, उमा काण्डपाल को वितरत किये गये।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें