एनयूजे-आई लालकुआँ नगर ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार पर देर रात अज्ञात लोगों ने किया हमला, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एनयूजे-आई लालकुआँ नगर ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार पर देर रात अज्ञात लोगों ने किया हमला, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी

लालकुआँ। यहां कोतवाली के सामने एनयूजे-आई लालकुआँ ईकाई के महामंत्री तेज तर्रार पत्रकार मुकेश कुमार पर अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश कुमार कोतवाली के सामने स्थित किराने की दुकान से घरेलु सामान लेकर जा रहे थे तभी उनके ऊपर हमला किया गया। इस हमले में पत्रकार मुकेश कुमार के सिर समेत कई जगह चोट आयी है।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा अवैध खनन और प्रदूषित काली राख की खबरें चलाई गई जिसके बाद प्रशासन द्वारा उनका संज्ञान लेते हुए कार्यवाई की गई जिसके बाद शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा पत्रकार मुकेश कुमार पर यह जानलेवा हमला किया गया।
वहीं हमले के बाद पत्रकारों के साथ कोतवाली पहुँचे पत्रकार मुकेश कुमार ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जिसके बाद पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
वहीं एनयूजे-आई उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार जी ने यूनियन की लालकुआँ नगर ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार पर बीती देर रात लालकुआँ कोतवाली के पास हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।