एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 34 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 34 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत ऊधमसिंह नगर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।एसटीएफ कुमाऊं यूनिट एवं थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 434.748 किलोग्राम गांजा के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदों को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के क्रम में नशे के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा सभी थानाध्यक्षों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलभट्टा एवं एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 10/11-04-2025 की देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू उम्र 34 वर्ष पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 के कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा को कैन्टर से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा मैं सुरेश गुप्ता के कहने पर ऊधमसिंह नगर बेचने जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर एफआईआर नं0 52/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

सफलता प्राप्त करने वाली एसटीएफ टीम कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर टीम एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, उ0नि0 केजी मठपाल, उ0नि0 बृजभूषण गुररानी, हे0कानि0 गोविन्द सिंह, हे0कानि0 जगपाल सिंह, कानि0 मोहित वर्मा, हे0कानि0 रविन्द्र बिष्ट, कानि0 गुरुवन्त सिंह, वहीं थाना पुलभट्टा पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 पंकज कुमार, अ0उ0नि0 प्रताप सुयाल, का0 दीपक बिष्ट शामिल रहे।