नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन

आज दिनांक 16.11.24 को, नेशनल प्रेस डे के उपलक्ष्य में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के मीडिया एवं जनसंचार विभाग ने एक उल्लेखनीय पहल करते हुए ‘लेंस क्राफ्ट 2024’ नामक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के युवा और प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों द्वारा भेजी गई तस्वीरें प्रदर्शित की गई। प्रदर्शित तस्वीरों में विभिन्न विषयों, दृष्टिकोणों और तकनीकों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में, संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ. एम.सी. लोहानी और विभाग के प्रमुख डॉ. संजय पांडेय ने भी शिरकत की। उन्होंने युवा फोटोग्राफरों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक सृजनात्मकता और नवीनता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां युवाओं को अपनी कलात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर प्रदान करती हैं।