लालकुआं : गरीबों के मकानों में रह रहे अपात्र लोगों को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लालकुआं : गरीबों के मकानों में रह रहे अपात्र लोगों को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लालकुआँ। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में गरीबों के लिए बनाए गए 100 आवासों के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपात्र लोगों का आवंटन तुरंत रद्द करने की मांग की है।
बीते दिनों लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह और तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि सरकार द्वारा लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में गरीबों के लिए बनाए गए 100 आवासों में कई आवास ऐसे लोगों को आवंटित कर दिए गए हैं जो उक्त आवास के पात्र नहीं हैं। कांग्रेसियों ने ऐसे अपात्र लोगों का आवंटन तुरंत रद्द करने तथा उक्त आवासों को पात्र परिवारों को आवंटित करने की मांग की है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उक्त आवासों में से कई आवासों में बारिश के समय पानी टपकने तथा प्लास्टर गिरने समेत अन्य खामियां सामने आ रही हैं जिसे तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि किसी हानि की संभावना से बचा जा सके।
ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूजा देवी, माया देवी, माजिद अली, हाजी अयूब अली, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें