लालकुआँ : सूदखोरों से पीड़ित ग्रामीण युवक ने खाया जहर, सादा चेक के जरिए ब्लैकमेलिंग करने का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ : सूदखोरों से पीड़ित ग्रामीण युवक ने खाया जहर, सादा चेक के जरिए ब्लैकमेलिंग करने का आरोप

क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर चल रहा है सूदखोरी का धंधा, सूदखोरों के मकड़जाल में फंस कर लोग गंवा रहे हैं जान और माल

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता में सूदखोरों से पीड़ित एक ग्रामीण युवक द्वारा जहर खा कर जान देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पूरी सच्चाई का जिक्र किया है। वहीं पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विकासपुरी द्वितीय खैरानी बिन्दुखत्ता निवासी दीपा रावत पत्नी प्रबल रावत ने कोतवाली में तहरीर देते कहा कि उसके पति प्रबल रावत ने लगभग तीन बर्ष पूर्व निजी परेशानियों के चलते एक लाख रुपये अपने पड़ोसी नवीन सिंह दानू निवासी विकासपुरी द्वितीय बिन्दुखत्ता से ब्याज पर लिये थे, इसके एवज में उसके पति ने नवीन सिंह दानू को हस्ताक्षरित सादा चैक भी दिये थे। उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद उसके पति ने अपना एलपी ट्रक उक्त व्यक्ति को बेच दिया जिसके बाद नवीन सिंह दानू को सिर्फ 30 हजार रुपये वापस देने थे। इसके कुछ समय बाद उसके पति ने अपनी जमीन भी नवीन सिंह दानू को बेच दी जिसका बतौर ब्याना 2 लाख रुपये उक्त व्यक्ति से ले लिया था, लेकिन बाद में यह सौदा रद्द हो जाने के बाद पहले की बची हुई रकम व अतिरिक्त 15 हजार तथा ब्याज का पैसा उक्त व्यक्ति को वापस कर हिसाब बराबर कर दिया था।जिसके बाद उसके पति ने दिये गये हस्ताक्षरित सादा चैक वापस मांगें तो उसने चैक देने से मना कर दिया और उसका फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। इसी बीच नवीन सिंह दानू उसके पति को ब्लैकमेल करने लगा और कहने लगा तेरे चैक में 4 लाख रुपये की रकम भरकर तुझे फंसा दूंगा। उक्त व्यक्ति और उसके साथियों द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से उसके पति कि हालत बिगड़ती चली गई और वह परेशान रहने लगा। महिला के मुताबिक आज सुबह लगभग 11-30 बजे नवीन सिंह दानू ने अपने साथियों के साथ उसके घर आकर धमकाया और उसके पति के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की मांग की गई, जिससे तंग आकर उसके पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उन्हें गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला ने बताया कि उसके पतिा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे पूरी सच्चाई का पता चला। पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से आरोपी सूदखोर और उसके साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले की तहरीर मिली है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।बरहाल लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से अपना धंधा संचालित करने वाले इन सूदखोरों द्वारा प्रारंभ में सीधे-साधे लोगों को अपनी मीठी- मीठी बातों में फंसा कर उन्हें ब्याज पर रुपये दिए जाते हैं और उसके एवज में लोगों से हस्ताक्षरित सादा चेक और स्टाम्प ले लिये जाते हैं, जिसके बाद सामने आता है सूदखोरों का असली चेहरा। सूदखोरों द्वारा ब्याज पर रुपये लेने वाले लोगों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। अवैध रुप से अपना धंधा संचालित करने वाले इन सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे परेशान लोगों को कई बार अपना घर बार तक इन सूदखोरों को सौंपने के बाद भी छुटकारा नहीं मिल पाता है। यहां तक कि सूदखोरों के आतंक से परेशान कई लोग अत्याधिक व्यथित होकर आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाने तक को मजबूर हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन को अवैध रूप से सूदखोरी का धंधा संचालित करने वाले इन सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।