लालकुआं : उफान मारती गौला नदी में खुद उतरे विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, पोकलैंड मशीन से इंदिरा नगर तक बनाया नदी में चैनल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : उफान मारती गौला नदी में खुद उतरे विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, पोकलैंड मशीन से इंदिरा नगर तक बनाया नदी में चैनल

विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट की क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है खुलकर प्रशंसा

लालकुआं। 4 सितंबर को उफान पर आई गौला नदी के द्वारा देवरामपुर से इंदिरा नगर सेकंड तक हुए भू कटाव से टूटे चैनल से चिंतित लालकुआं विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट उफान मारती गौला नदी से भूमि का कटान ना हो उसकी रोकथाम के लिए पोकलैंड मशीन के साथ खुद नदी में उतर गए। विधायक ने सुबह 8:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक दो पोकलैंड मशीन की सहायता से करीब 500 मीटर चैनल खुदवाकर गौला नदी के पानी का डायवर्जन अपने सामने करवाया। विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि वह पिछले 4 सितंबर से लगातार वन विभाग से गौला नदी के टुट चुके चैनलों को ठीक कराने के लिए कह रहे थे लेकिन 17 सितंबर के मौसम पूर्वानुमान के चलते भारी बरसात की चेतावनी के बाद उन्होंने आज स्वयं अपने खर्चे पर दो पोकलैंड मशीन को नदी में उतार कर चैनल बनाने का कार्य प्रारंभ कराया। इस तरह आज देवरामपुर से इंदिरा नगर सेकंड तक करीब 500 मीटर चैनल का निर्माण कराया गया है जिससे काफी हद तक इंदिरा नगर सेकंड की तरफ पानी से भू कटाव को रोका जा सका। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी पोकलैंड मशीन के ऑपरेटरों द्वारा सराहनीय कार्य कर चैनल का निर्माण कराया गया। इस बीच गौला नदी में पानी बढ़ने से कुछ देर काम को रोकना भी पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

बरहाल लालकुआं विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट के इस कार्य की क्षेत्रवासी खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं।