लालकुआं : एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी बने इंस्पेक्टर, एसपी सिटी ने लगाया स्टार



लालकुआं : एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी बने इंस्पेक्टर, एसपी सिटी ने लगाया स्टार

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी को पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि शासन ने प्रदेशभर में 27 उप निरीक्षकों को पदोन्नत करते हुए इंस्पेक्टर बनाया है। इसी क्रम में एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी को एसपी सिटी ने तीसरा स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। एसपी सिटी ने कहा कि पदोन्नति होना अपने आप में एक गर्व का पल है, इसलिए उन्होंने कोतवाली पहुंचकर हरेंद्र सिंह नेगी को स्टार लगाया है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल मौजूद रहे।
वहीं एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि लालकुआं में सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत लालकुआं के सहयोग से नगर भर में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनकी लागत लगभग 11 लाख रुपये है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधी किस्म के लोगों को पकड़ने में काफी आसानी होती है। इसके अलावा एसपी सिटी ने जनसहयोग से भी कई जगह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें