दुखद खबर : लालकुआं के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) का आकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

फाइल फोटो- रमेश गुप्ता (पप्पू भाई)

दुखद खबर : लालकुआं के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) का आकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर

लालकुआं। लालकुआं नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे, स्थानीय निकाय, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की अहम बैठक, चिन्हीकरण का कार्य शुरू

लालकुआं नगर के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 निवासी वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) उम्र 62 वर्ष का बीमारी के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बीती 21 तारीख को उनकी तबियत ज्यादा खराब हो जाने पर परिजन उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। आज रविवार प्रातः लगभग 11 बजे अस्पताल में उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में मिला पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बताया जा रहा है कि स्वर्गीय रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) का अंतिम संस्कार सोमवार को हरिद्वार के कनखल में किया जाएगा। स्वर्गीय रमेश गुप्ता अपने पीछे दो बेटे, तीन बेटियां और पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में मिला पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बताते चलें कि स्वर्गीय रमेश गुप्ता (पप्पू भाई) पूर्व में लालकुआं के विकास को लेकर हुए आंदोलनों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। वे लालकुआं की समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे।