लालकुआं : भाजपा और कांग्रेस पर भारी पड़ा पूर्व फौजी, निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी 203 मतों से विजयी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : भाजपा और कांग्रेस पर भारी पड़ा पूर्व फौजी, निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी 203 मतों से विजयी

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के चुनाव में पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह लोटनी भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों को शिकस्त देकर अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने 203 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा और भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को तीसरा स्थान पर प्राप्त हुआ। जबकि निर्दलीय माजिद अली 229 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

नगर पंचायत लालकुआं के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को को 203 वोटों के अंतर से हराकर यह जीत हासिल की। सुरेंद्र सिंह की जीत जनता के बीच उनके मजबूत जनसंपर्क और सरल छवि का प्रमाण मानी जा रही है। चुनाव के दौरान उन्होंने विकास और पारदर्शिता को अपना मुख्य मुद्दा बनाया। इस जीत पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

वहीं सुरेंद्र सिंह लोटनी को कुल 1702 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1500 मत, भाजपा प्रत्याशी को 1111 मत और माजिद अली को 229 मत प्राप्त हुए। यहां सुरेंद्र सिंह लोटनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को 203 मतों से शिकस्त दी।