लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार



लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार
लालकुआं। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 13/07/205 को हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा द्वारा मय हमराही पुलिस कर्मगढ़ के स्लीपर फैक्ट्री के पास लालकुआं से अभियुक्त अजय उर्फ नाटा पुत्र स्वर्गीय पप्पू निवासी 2 किलोमीटर घोड़ानाला बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल को एक प्लास्टिक के कट्टे में 68 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गये हैं।
गिरफ्तारी टीम-
1- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
2- कांस्टेबल आनंदपुरी
3- कांस्टेबल चंद्रशेखर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें