लालकुआँ पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार, 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार, 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

लालकुआँ। अवैध चरस तस्करी मामले में लालकुआँ कोतवाली पुलिस को अवैध चरस तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। यहाँ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गांधी नगर बिंदुखत्ता गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 1 किलो 390 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
लालकुआँ कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट के द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ भी की जा रही है।
इसी क्रम में एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण एवं एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआँ अभिनय चौधरी के सफल पर्यवेक्षण में लालकुआँ कोतवाल डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान गांधी नगर स्थित परचून की दुकान से अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर प्रथम बिंदुखत्ता उम्र 40 वर्ष जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 390 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये बताई जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध लालकुआँ कोतवाली में 48 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है उसके विरुद्ध पहले भी आबकारी एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी, कोतवाल डी0 आर0 वर्मा, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी, चंद्रशेखर, दयाल नाथ, कमल बिष्ट, महिला कांस्टेबल जया राणा एवं प्रियंका शाही शामिल रहे।