लालकुआं : नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का 7 फरवरी को प्रातः होगा शपथ ग्रहण समारोह

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का 7 फरवरी को प्रातः होगा शपथ ग्रहण समारोह

लालकुआं। स्थानीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेशभर के नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर, पार्षद व नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण की तारीख शासन द्वारा निश्चित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

उत्तराखंड शासन के अपर सचिव गौरव कुमार द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल के मंडल आयुक्त तथा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए शासनादेश में 31 जनवरी से 7 दिन के भीतर शपथ ग्रहण कराने के निर्देश जारी किए हैं। अब प्रदेश के सभी निकायों में 7 फरवरी तक नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष व पार्षद एवं सभासदों का शपथ ग्रहण करा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

उक्त क्रम में लालकुआं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी एवं सातों सभासदों का शपथ ग्रहण 7 फरवरी की प्रातः विधिवत कराया जायेगा। नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं। 7 फरवरी की प्रातः नगर के वार्ड नंबर एक में स्थित ग्रीन पार्क में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा।