लालकुआं नगर के राजनीतिक भीष्म पितामह बोले, प्रेमनाथ पंडित बनेंगे अध्यक्ष, होगा नगर का विकास

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर के राजनीतिक भीष्म पितामह बोले, प्रेमनाथ पंडित बनेंगे अध्यक्ष, होगा नगर का विकास

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। लालकुआं के राजनीतिक इतिहास में लगातार एक बार खुद और दूसरी बार अपनी पत्नी को चुनाव जिताकर राजनीति के भीष्म पितामह बन चुके वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि प्रेमनाथ पंडित भारी मतों से चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनेंगे तथा लालकुआं का विकास करेंगे और हम सब मिलकर उनसे विकास करवायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं के वार्ड नंबर चार स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने नगरवासियों से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेमनाथ पंडित एक कर्मठ व्यक्ति हैं और उनमें काम करने का जज्बा है। उनके जीतने से भाजपा की डबल इंजन सरकार का लालकुआं वासियों को भरपूर लाभ मिलेगा और हम सब मिलकर नगर का विकास करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

वहीं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान के चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा की स्थिति और अधिक मजबूत हुई है तथा भारतीय जनता पार्टी को नगरवासियों का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।