लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी (महिला) के लिए आरक्षित, दिलचस्प मुकाबले के आसार



लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी (महिला) के लिए आरक्षित, दिलचस्प मुकाबले के आसार
लालकुआं। निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद लालकुआं अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है। जिसके लिए अब तक कई राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय महिला प्रत्याशी के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिनके चुनाव लड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
शनिवार को उत्तराखंड में निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी हुई है। जिसमें नैनीताल जनपद की लालकुआं नगर पंचायत का अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होते ही जहां सामान्य दावेदारों के चेहरों पर एकाएक मायूसी छा गई, वहीं पिछड़ी जाति के दावेदारों के चेहरे चमक उठे हैं।
अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा कांग्रेस के दावेदारों समेत कई महिला निर्दलीय दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिनमें भाजपा के संभावित दावेदारों के रूप में भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित की पत्नी राजलक्ष्मी पंडित के अलावा भाजपा से जुड़े नगर के प्रतिष्ठित चौधरी परिवार की किसी महिला के भी चुनाव लड़ने पूरी संभावना जताई जा रही है।
वहीं कांग्रेस की ओर से हाल ही में नेता बने कमलेश यादव की धर्मपत्नी फूलपति यादव के अलावा पत्रकार मुकेश कुमार की पत्नी शिल्पी देवी का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा वार्ड नंबर पांच सुभाष नगर निवासी समाजसेवी अजय चौधरी की पत्नी रितु चौधरी, वार्ड नंबर दो गांधीनगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राकेश गुप्ता (बाबू) की पत्नी दिव्या गुप्ता शामिल हैं। इनके अलावा दो मुस्लिम महिला उम्मीदवारों के भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से एक के आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनावी समर में उतरने की चर्चा है।
बहरहाल लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद यहां फिलहाल कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच चुनावी घमासान होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी पूरी चुनावी तस्वीर साफ होने में कुछ वक्त लग सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें