लालकुआं नगर पंचायत चुनाव, वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी के नाम की चर्चा से अन्य दावेदार में मची खलबली



लालकुआं नगर पंचायत चुनाव, वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी के नाम की चर्चा से अन्य दावेदार में मची खलबली
रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित होने के बाद वर्षों से तैयारी कर रहे सामान्य वर्ग के दावेदारों में जहां मायूस छाई हुई है। वहीं विभिन्न दलों से जुड़े ओबीसी वर्ग के दावेदारों में टिकट को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
वहीं लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जब से एक वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी का नाम भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में शामिल हुआ है, तबसे पार्टी के कई पुराने दावेदारों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है।
अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी किसी अनुभवी और जमीनी स्तर से जुड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी। पार्टी और संगठन के स्तर पर भी लगातार यह चर्चा थी कि इस बार मजबूत और प्रभावशाली चेहरे को मौका मिलेगा। लेकिन भाजपा से जुड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राकेश गुप्ता की पत्नी दिव्या गुप्ता द्वारा की गई दावेदारी ने पुराने दावेदारों के सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं।
अब जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेगी। लेकिन दिव्या गुप्ता का नाम उभरने के बाद कई दावेदारों की उम्मीदें फीकी पड़ती नजर रही हैं।
फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है, ऐसे में देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी किस नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें