लालकुआं नगर पंचायत चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा, भाजपा से प्रेमनाथ पंडित और भाजपा के बागी सुरेंद्र लोटनी ने किया नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर पंचायत चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा, भाजपा से प्रेमनाथ पंडित और भाजपा के बागी सुरेंद्र लोटनी ने किया नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने लालकुआं तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और भारी संख्या मौजूद समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान डाॅ0 अस्मिता ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि पहले उनके ससुर रामबाबू मिश्रा नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में लालकुआं में काफी विकास कार्य हुए और अब लालकुआं की महान जनता का वोट रूपी आशीर्वाद पाकर वे नगर के रूके हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगी और लालकुआं में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने डॉ0 अस्मिता मिश्रा को टिकट दिया है और पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़ायेगी और कांग्रेस को लालकुआं में भारी जीत हासिल होगी। वक्ताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र में वर्तमान समय में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है और सभी लोग एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी डॉ0 अस्मिता को जिताने का काम करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इधर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रेमनाथ पंडित ने भी भारी दलबल और समर्थकों के साथ रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वह नगर पंचायत लालकुआं में दो बार सभासद रह चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी भी दो बार सभासद रह चुकी हैं। ऐसे में अपने अनुभवों का लाभ वह लालकुआं क्षेत्र की जनता को देंगे और विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का काम किया जायेगा। इस दौरान लालकुआं विधायक डाॅ0 मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे।

इधर नगर पंचायत लालकुआं सीट से अध्यक्ष पद पर टिकट के लिए आस लगाए भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी को पार्टी आला कमान द्वारा टिकट नहीं दिया गया। जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से खुली बगावत करते हुए बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एक बड़ी रैली निकाली जिसमें अधिकतर मतदाताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

वहीं सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बताया कि वह भाजपा से टिकट की आस लगाए हुए थे, क्योंकि एक सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में पार्टी को वे अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन पार्टी आला कमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसलिए उन्होंने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि जनता का आशिर्वाद मिलने पर वह लालकुआं का चहुंमुखी विकास करेंगे।