लालकुआं : निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली के कार्यालय का शुभारंभ, कहा लालकुआं की जनता का आशीर्वाद मिला तो करेंगे चहुंमुखी विकास

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली के कार्यालय का शुभारंभ, कहा लालकुआं की जनता का आशीर्वाद मिला तो करेंगे चहुंमुखी विकास

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली आज बुधवार को अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर पर भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

आज बुधवार को नगर पंचायत लालकुआं से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार माजिद अली के रेलवे बाजार वार्ड नंबर 06 में खोले गए कार्यालय का शुभारंभ मौलाना अब्दुल हफीज द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

इस अवसर पर उम्मीदवार माजिद अली ने लालकुआं की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े उम्मीदवार हैं और जिस तरह से महिलाएं, युवा और समाज के हर वर्ग का उन्हें समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है। वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा ऐसे व्यक्ति को जनता सिखाएगी सबक

वहीं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि अध्यक्ष बनते ही वे नगर पंचायत लालकुआं की ओर से गरीबों को निशुल्क रोजाना भोजन कराने का कार्य सबसे पहले करेंगे। साथ ही लालकुआं में लंबे समय से रूके हुए विकास कार्यों और नगर की कई ज्वलंत समस्याओं को दूर करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका समर्थन करेगी तथा जनता के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले उम्मीदवार को ही जितायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर लगाया विश्वासघात का आरोप, कहा जनता चुनाव में देगी करारा जवाब, देखिए विडिओ...

कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, मौलाना अब्दुल हफीज, महेंद्र कुमार, सईद सिद्दीकी, सज्जू खान, रक्कन खान, अफसर हुसैन, रईस सिद्दीकी, आदिल खान, राकेश कुमार, बबलू, महारत्न और बाबू खान समेत भारी संख्या में महिलाएं और गणमान्य लोग मौजूद रहे।